Maharajganj

मिठौरा ब्लाक के सोनवल गांव में हुई जांच, अमृत सरोवर की हुई सराहना

 

 मनरेगा के पांच मजदूरों का भी लिया गया बयान
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :
मनरेगा के कार्यों की गुणवत्ता और गांव के विकास कार्यों की प्रगति की जांच को लेकर गुरुवार को सोनवल गांव में पहुंची केंद्रीय टीम ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय टीम ने मनरेगा से संबंधित समस्त अभिलेखों के साथ ही रजिस्टर सात और जाब कार्डों की जांच की। केंद्रीय टीम ने गांव के रामजानकी मंदिर स्थित नवनिर्मित अमृत सरोवर की सराहना करते हुए इसे और बेहतर ढंग से संवारने का निर्देश दिया। मिठौरा के खंड विकास अधिकारी रजत गुप्ता के साथ पहुंची टीम ने सर्वप्रथम गांव में पहुंचकर बने अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इसके बाद गांव के ही पांच मजदूरों में कमलावती,संतोषी, रामसूरत, हरिलाल, और सरोज का जाब कार्ड चेक किया और गांव में रोजगार मिलने की जानकारी ली। इसके बाद रोजगार सेवक नंदिनी पटेल से गांव में बिगत दिनों में हुए कार्यों की जानकारी ली। खंड विकास अधिकारी रजत गुप्ता ने बताया कि ब्लाक क्षेत्र में सोनवल की जांच केंद्रीय टीम ने की है। जांच में किसी भी प्रकार की कमियां नहीं पाई गई हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी रजत सूर्यवंशी, सचिव नागेंद्र पांडेय, सुरेंद्र भारती, रोजगार सेवक नंदिनी पटेल, सफाईकर्मी पारसनाथ यादव, रामबहाल पटेल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज